खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की जो कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड , भारत सरकार की एक स्वायत्तशासी संस्था है, ने यह आधिकारिक वेबसाईट आम जनता के सूचनार्थ अपलोड की है। इस साईट पर दी गई सूचना तथा फाईल्स केवल संदर्भ के उद्देश्य के लिए हैं न कि यह कोई विधिक प्रालेख हैं
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड फाईल्स पर दशार्यी गई सूचना की सत्यता, पूर्णता, ग्राफिक्स, लिंक्स, टेक्स्ट आदि के विषय में कोई गारंटी नहीं देता, क्योंकि अपडेट्स और संशोधन के कारण वेबसाईट की सामग्री में परिवर्तन होता रहता है, जिसकी सूचना खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के वेबसाईट पर नहीं दी जाती है।
अगर कोई सामग्री जो कि साईट पर दिखाई गई संबंधित अधिनियम, नियमन, नीति कथन से भिन्न है तो इस स्थिति में जो खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिनियम, नियमन, नीति कथन हैं, वो ही मान्य होंगे।
कुछ लिंक जो खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की वेबसाईट पर दर्शाये गये हैं, उनकी सूचना सामग्री का उद्गम तीसरा पक्ष होता है, जिन पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का कोई नियंत्रण नहीं है। यह सब लिंक वेबसाईट बाहरी हैं तथा इनको विजि़ट करते ही आप खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की वेबसाईट से बाहर निकल जाते हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड उन बाहरी वेबसाईट पर दिये गये विचार राय या वारंटी का न ही समर्थन करती हैं, न ही उसकी सत्यता या उसमें दर्शाये गये वस्तुओं या सेवाओं से नुकसान, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी प्रकार की हानि, स्थानीय या अन्तर्राष्ट्रीय विधि का उल्लंघन आदि का कोई उत्तरदायित्व लेता है।