उत्तराखण्ड ऊन योजना
उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा ऊनी गतिविधि के संचालान को देखते हुए उत्तराखण्ड राज्य में चम्बा, अल्मोड़ा व श्रीनगर में तीन केन्द्र स्थापित किये गये, जिनके अधीन 20 उत्पादन केन्द्र के माध्यम से खादी के अन्तर्गत ऊन की कताई व बुनाई का कार्य प्रारम्भ किया गया। जिससे काफी अधिक संख्या में उत्तराखण्ड में रोजगार के अवसर सृजित किये गये है।




